Skip to main content

देश में रोगियों के ठीक होने की दर 23.4 फीसदी पर अटकी; राजस्थान में रिकवरी रेट 33%, अब तक 744 संक्रमित ठीक हुए

(डूंगरसिंह राजपुरोहित). राजस्थान मेंअब तक 2 हजार 262 कोरोना मरीजमिल चुके हैं, इनमें से744 ठीक हुए।भले ही संक्रमितों के मामले में राजस्थान देश में चौथे स्थान पर है। लेकिन यहां के तीन जिलों को छोड़कर बाकी जिलों का रिकवरी रेट दुनिया और देश के औसत से कहीं अच्छी है। देश में मरीजों के ठीक होने की दर 23.4 फीसदी है, वहीं राजस्थान का रिकवरी रेट 32.89 फीसदी है। बीकानेर में सबसे ज्यादा 97.29 मरीज ठीक हुए हैं।

वहीं, जयपुर की रिकवरी रेट भी नेशनल औसत से 6 फीसदी ज्यादा है। जैसलमेर की 85.71 फीसदी है, भीलवाड़ा की 85.71 और झुंझुनूं की 95.23 फीसदी है। जो देश के तीन गुना से ज्यादा है। इस लिहाज से कहें तो राजस्थान के लोगों की रोग से ठीक होने की क्षमता देश और दुनिया से काफी बेहतर है।

प्रदेश में बीकानेर सबसे बेहतर... स्वस्थ मरीजों में भीलवाड़ा दूसरे नंबर पर

पाॅजिटिव ठीक हुए रिकवरी %
देश 28509 6817 23.4
राजस्थान 2262 744 32.89
जयपुर 833 244 29.29
जोधपुर 375 81 21.06
अजमेर 124 5 4.03
कोटा 165 98 59.39
टोंक 123 35 28.45
भीलवाड़ा 35 30 85.71
भरतपुर 110 5 4.54
नागौर 116 9 7.75
झालावाड़ 40 16 40.00
बीकानेर 37 36 (1 मौत) 97.29
बांसवाड़ा 62 31 50.00
जैसलमेर 35 30 85.71
झुंझुनूं 42 40 95.23

सुखद खबर: जयपुर में एक दिन में 192 डिस्चार्ज
जयपुर में सोमवार को 192 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया। इनकी कोरोना रिपोर्ट लगातार दो बार निगेटिव आ चुकी है। अब तक किसी जिले में इतनी बड़ी संख्या में लोगों को डिस्चार्ज नहीं किया गया। चार दिन पहले तक जयपुर में केवल 6 लोगों को डिस्चार्ज किया गया था। रविवार रात तक जयपुर में केवल 52 लोग को डिस्चार्ज किया गया था। अब 244 ठीक हो चुके हैं।

रतनपुर बाॅर्डर पर रोडवेज ने लगाईं 100 से अधिक बसें
दूसरी ओर, दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को लाने के लिए गहलोत सरकार ने प्रयास शुरू कर दिए हैं। गुजरात में फंसे राजस्थान के लोगों को सुरक्षित उनके घर पहुंचाने के लिए सोमवार को रतनपुर बॉर्डर पर 100 बसें लगाई गईं। गुजरात परिवहन की बस में आने वाले लोगों की बॉर्डर पर स्क्रीनिंग की जाएगी। इसके बाद रतनपुर में खड़ी डिपो की बसें प्रदेश के अलग-अलग जिलों के लिए रवाना होंगी। अजमेर में राेडवेज मुख्यालय ने ब्यावर डिपो को हब बनाया है। जिले में 1237 प्रवासी मजदूरों सहित अन्य को उनके प्रांत की सीमा तक छोड़ने की व्यवस्था की गई है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
गुजरात के अमीरगढ़ क्वारैंटाइन सेंटर पर खड़ी गुजरात रोडवेज की बसों से प्रवासियों को राजस्थान रवाना किया गया।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2SbGBhF
via IFTTT

Comments

Popular posts from this blog

86 नए पॉजिटिव केस मिले, कुवैत से शव नहीं आ पाया तो पुराने कपड़ों से शव बनाकर दाह संस्कार किया, ताकि राख तो नसीब हो

राजस्थान में गुरुवार को 86 नए पॉजिटिव केस सामने आए। जिसमें जोधपुर में 59, जयपुर में 14, अजमेर में 4, चित्तौड़गढ़ में 3, टोंक और कोटा में 2-2, धौलपुर और अलवर में 1-1 संक्रमित मिला। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2524 पहुंच गया। इसके साथ जयपुर में एक मौत भी सामने आई। जयपुर में चांदी की टकसाल के पास रहने वाले 67 साल के बुजुर्ग की हुई। वहीं इससे पहले देररात भी मौत के 4 मामले सामने आए थे। जिसमेंतीन महिलाएं और एकपुरुष शामिल थे। कुवैत से शव नहीं आ पाया तो पुराने कपड़ों से शव बनाकर अंतिम यात्रा निकाली, दाह संस्कार भी किया, ताकि राख तो नसीब हो कोरोना के कहर के बीच एक झकझोर देने वाला मामला बुधवार को डूंगरपुर के सीमलवाड़ा कस्बे में सामने आया। 15 साल से कुवैत में व्यवसाय कर रहे होटल व्यापारी 56 वर्षीय दिलीप कलाल की कुवैत में माैत हाे गई। दो दिन रिपोर्ट के इंतजार के बाद बुधवार को उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। इस पर उनका शव कुवैत में ही दफनाया गया। सीमलवाड़ा निवासी दिलीप पुत्र पद्मजी कलाल को तेज बुखार आने पर कुवैत के अमीरी अस्पताल में भर्ती कराया था। 15-20 दिन से उनका इलाज चल रहा था। इधर, मृत...

रथयात्रा पर सस्पेंस, लॉकडाउन बढ़ा तो टूट सकती है 280 साल की परंपरा या बिना भक्तों के निकलेगी रथयात्रा

लगभग 280 साल में ये पहला मौका होगाजब कोरोना वायरस के चलते रथयात्रा रोकी जा सकती है। ये भी संभव है कि रथयात्रा इस बार बिना भक्तों के निकले।हालांकि, इस पर अंतिम निर्णय नहीं हुआ है। 3 मई को लॉकडाउन के दूसरे फेज की समाप्ति के बाद ही आगे की स्थिति को देखकर इस पर निर्णय लिया जाएगा। 23 जून को रथ यात्रा निकलनी है। अक्षय तृतीया यानी 26 अप्रैल से इसकी तैयारी भी शुरू हो गई है। मंदिर के भीतर ही अक्षय तृतीया और चंदन यात्रा की परंपराओं के बीच रथ निर्माण की तैयारी शुरू हो गई है। मंदिर के अधिकारियों और पुरोहितों ने गोवर्धन मठ के शंकराचार्य जगतगुरु श्री निश्चलानंद सरस्वती के साथ भी रथयात्रा को लेकर बैठक की है, लेकिन इसमें अभी कोई निर्णय नहीं हो पाया है। नेशनल लॉकडाउन के चलते पिछले एक महीने से भी ज्यादा समय से पुरी मंदिर बंद है। सारी परंपराएं और विधियां चुनिंदा पूजापंडों के जरिए कराई जा रही है। गोवर्धन मठ (जगन्नाथ पुरी) के शंकराचार्य जगतगुरु स्वामी निश्चलानंदजी सरस्वती ने मंदिर से जुड़े लोगों को सभी पहलुओं पर गंभीरता से विचार करते हुए रथयात्रा के लिए निर्णय लेने की सलाह दी है। मठ का मत ही इसमें सबस...

रविशंकर ने कहा- सब काम बिगड़े, तब भी हिम्मत नहीं हारने वाला, मुस्कुराने वाला ही सफल है

हार्ट टू हार्ट की चाैथी कड़ी में आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर से कॉमेडियन कपिल शर्मा ने बात की। उन्हाेंने जीवन में सफलता से लेकर सकारात्मकता हासिल करने जैसे कई सवाल किए। उन्हाेंने श्री श्री से जाना कि माेह और प्रेम में क्या अंतर है। मुख्य अंश... सवाल: हम जीवन में सकारात्मकता चाहते हैं, लेकिन नकारात्मक चीजें ही क्याें आकर्षित करती हैं? नकारात्मकता से ऊपर उठना ही हमारे लिए चुनाैती है। बच्चाें में ऐसी बात नहीं हाेती। उनमें हमेशा सकारामकता अधिक हाेती है। बड़े हाेकर हम नकारात्मकता में दिलचस्पी लेने लगते हैं, लेकिन यह ज्यादा दिन नहीं टिकती। हमें उसे नजरअंदाज कर देते हैं। सवाल: किसी के पास बहुत है, कोई खाली हाथ? यह लेनदेन की दुनिया है। किसी के पास देने के लिए है, ताे किसी काे लेना भी पड़ेगा। जिस तरह फिल्म में सब तरह के भूमिकाएं हाेती हैं, उसी तरह यह दुनिया है। ईश्वर फिल्म के डायरेक्टर हैं। वे साम्यवादी नहीं है, जाे सबकाे एक सा बना दें। सवाल: क्या देर रात तक काम करना सही है? रात में काम करने से काेई परेशानी नहीं, लेकिन जब भी जागें, 10 मिनट चिंतन, मनन, ध्यान करें। मैं इसे मेंटल हाइज...