Skip to main content

अमेरिकी हेल्थ एजेंसी ने कोरोना के 6 नए लक्षण बताए, इसमें अचानक असमंजस महसूस करना और होठों का नीला होना भी संक्रमण के लक्षण

पैम बैलक. कोरोनावायरस के मामले दुनियाभर में बढ़ रहे हैं। ऐसे में अमेरिकी हेल्थ एजेंसीसेंटर्स फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने कोरोना के 6 नए लक्षणों की सूची जारी की है। सीडीसी के मुताबिक कोविड 19 के 25 फीसदी मरीजों में कोई भी लक्षण नहीं दिखा है। महामारी में हजारों मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर्स के ऑब्जर्वेशन्स पर इन संभावित लक्षणों में बदलाव किए गए हैं। इससे पहले इस लिस्ट में केवल तीन लक्षण- बुखार, खांसी और सांस में तकलीफ ही शामिल थे।

कोरोनावायरस के नए लक्षण-

  • ठंड लगना
  • ठंड लगने के साथ कांपना
  • नसों में दर्द
  • सरदर्द
  • गले में खराश
  • स्वाद और सूंघने की शक्ति कम होना
  • अचानक असमंजस
  • होठों और चेहरे पर नीला रंग महसूस करना

पहचानने के संबंध मेंगाइडलाइन्स जारी की जानी चाहिए

  • सीडीसी ने महीने की शुरुआत में पब्लिक हेल्थ एपिडेमियोलॉजिस्ट की सिफारिश के बाद 6 नए लक्षण जोड़े थे। काउंसिल ऑफ स्टेट एंड टेरिटोरियल एपिडेमियोलॉजिस्ट (CSTE) के मुताबिक, कोविड 19 को राष्ट्रीय रूप से फैली बीमारी माना जाए और इसे पहचानने के संबंध में गाइडलाइन्स जारी की जानी चाहिए।
  • सिफारिशों के मुताबिक, अगर लैब टेस्ट पॉजिटिव आता है या कोई लक्षण नजर आते हैं, तो मामले की सूचना दी जानी चाहिए। एक वर्ग में वो लोग हैं, जिन्हेंखांसी या सांस लेने में तकलीफ है। दूसरे वर्ग में बुखार, दर्द, सरदर्द, कांपना, ठंड लगना, नसों में दर्द, स्वाद और सूंघने में परेशानी का सामना कर रहे लोग शामिल हैं। दोनों वर्गों के लोगों का मामला कोविड 19 में दर्ज किया जाना चाहिए।
  • हालांकि, जो लोग कोरोना संक्रमण का गंभीर रूप से शिकार हुए हैं, उनमें पहले सांस लेने में तनाव और दूसरे बीमारी से जुड़े दूसरे लक्षण देखे गए हैं। कई मामले ऐसे भी हैं, जहां कोविड 19 के मरीजों को बुखार नहीं है। इसके अलावा जल्दी सांस लेने की समस्या भी दूसरे लक्षणों के साथ नजर आ रही है। कुछ लोगों को सूंघने या स्वाद लेने में भी परेशानी हुई है। ऐसा सांस संबंधी रोगों से भी होता है।

नई सूची विश्व स्वास्थ्य संगठन के लक्षणों से अलग है

  • सीडीसी की नई सूची विश्व स्वास्थ्य संगठन के लक्षणों से अलग है। डब्ल्युएचओ के मुताबिक कोरोनावायरस केबुखार, सूखी खांसी और थकान आम लक्षण हैं। कुछ लोगों ने दर्द, नाक बंद, गले की खराश या दस्त जैसी परेशानियां भी हुईं हैं। यह दिक्कतें धीरे-धीरे शुरू होती हैं और फिर बढ़ने लगती हैं।
  • दोनो एजेंसियों ने लोगों को सांस लेने में परेशानी या दर्द होने पर डॉक्टर को दिखाने की सलाह दी है। सीडीसी के मुताबिक, अगर कोई अचानक असमंजस और होठों और चेहरे पर नीला रंग महसूस कर रहा है, तो उसे तुरंत मेडिकल सलाह लेनी चाहिए।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
कनेटिकट स्थित स्टैमफोर्ड हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती कोरोनावायरस का मरीज।


from Dainik Bhaskar /coronavirus/news/us-health-agency-reports-6-new-symptoms-of-corona-including-sudden-feeling-of-confusion-and-blue-lips-127262994.html
via IFTTT

Comments

Popular posts from this blog

पहाड़ पर चढ़ाई के बाद ही मौत के मुंह में पहुंचे; फेफड़े सफेद हो चुके थे, 32 दिन वेंटिलेटर पर रहने के बाद कोरोना से जीती जंग

(पाम बेलुक) मार्च के अंत में मैसाचुसेट्स की किम बेलो ने डॉ. से फोन पर पूछा- क्या मेरे पति लौट आएंगे?’ उनके 49 साल के पति जिम हॉस्पिटल में कोरोनोवायरस से जूझ रहे थे। डॉ. ने कहा- ‘हम कोशिश कर रहे हैं। अगर ईमानदारी से कहूं, तो बचने की संभावना कम है।’ किम बताती हैं- ‘जिम ने 7 मार्च को न्यू हैम्पशायर के 2000 मी. ऊंचे व्हाइट माउंटेन पर चढ़ाई की थी। लौटे, तो तेज बुखार था। खांसी और सीने में जकड़न होने लगी। डॉक्टर ने एंटीबायोटिक्स देकर घर भेज दिया। 6 दिन बाद 103 डिग्री बुखार और सांस लेने में तकलीफ बढ़ी। डॉक्टरों ने तुरंत वेंटिलेटर लगा दिया। जिम ने पूछा- अगर मैं जीवित नहीं लौटा तो... उन्होंने मुझे उसी तरह देखा, जब हम पहली बार मिले थे।’ मैसाचुसेट्स हॉस्पिटल के डॉ. पॉल करियर बताते हैं- ‘जिम का एक्स-रे देखकर हम हैरान रह गए। फेफड़े सफेद पड़ चुके थे। यह मेरी जिंदगी का सबसे खराब चेस्ट एक्स-रे था। हमें लगा कि उन्हें बचा नहीं पाएंगे। फिर भी एक्सपरिमेंटल ड्रग हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन, रेमडीसिविर और वेंटिलेटर आजमाया। इससे काम नहीं बना तो हेल मैरी सिस्टम अपनाया। इसके लिए वेंटिलेटर को 30 सेकंड के लिए हटाना थ...