Skip to main content

आज 6 देशों से 7 फ्लाइट में भारतीयों की वापसी होगी, अमेरिका से दूसरी फ्लाइट आएगी

कोरोना की वजह से विदेशों में फंसे भारतीयों की वतन वापसी के मिशन वंदे भारत का आज पांचवां दिन है। आज 6 अलग-अलग देशों से 7 फ्लाइट आएंगी। लंदन और सैन फ्रांसिस्को से आने वाली फ्लाइट दो-दो शहरों में लैंड होंगी। फ्लाइट्स के लैंड होने का समय और किस फ्लाइट में कितने लोग आएंगे, ये जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।

आज ये 7 फ्लाइट आएंगी

1. लंदन से दिल्ली-बेंगलुरु
2. सैन फ्रांसिस्को से मुंबई-हैदराबाद
3. ढाका से मुंबई
4. दुबई से कोच्चि
5. अबू धाबी से हैदराबाद
6. कुआलालंपुर से चेन्नई
7. बहरीन से कोझिकोड

अमेरिका से दूसरी फ्लाइट आएगी
वंदे भारत मिशन 7 मई को शुरू हुआ था। इस मिशन के तहत अमेरिका से पहली फ्लाइट 225 भारतीयों को लेकर भी आज तड़के ही मुंबई पहुंची थी। अब दूसरी फ्लाइट आएगी।

खाड़ी देशों से केरल लौटे 5 लोग कोरोना पॉजिटिव
केरल की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने रविवार को ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नए पजिटिव मामलों में तीन वे लोग हैं जो 7 मई को अबू धाबी से लौटे थे। वंदे भारत मिशन के तहत खाड़ी देशों से लौटे दो मरीज पहले ही पॉजिटिव आ चुके हैं। मिशन के पहले दिन जो दो विमान केरल आए थे उनमें 9 बच्चों समेत 363 लोग थे।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Vande bharat mission day 5 evacuation of indian stranded abroad due to corona lockdown


from Dainik Bhaskar /national/news/vande-bharat-mission-day-5-evacuation-of-indian-stranded-abroad-due-to-corona-lockdown-127290872.html
via IFTTT

Comments

Popular posts from this blog

पहाड़ पर चढ़ाई के बाद ही मौत के मुंह में पहुंचे; फेफड़े सफेद हो चुके थे, 32 दिन वेंटिलेटर पर रहने के बाद कोरोना से जीती जंग

(पाम बेलुक) मार्च के अंत में मैसाचुसेट्स की किम बेलो ने डॉ. से फोन पर पूछा- क्या मेरे पति लौट आएंगे?’ उनके 49 साल के पति जिम हॉस्पिटल में कोरोनोवायरस से जूझ रहे थे। डॉ. ने कहा- ‘हम कोशिश कर रहे हैं। अगर ईमानदारी से कहूं, तो बचने की संभावना कम है।’ किम बताती हैं- ‘जिम ने 7 मार्च को न्यू हैम्पशायर के 2000 मी. ऊंचे व्हाइट माउंटेन पर चढ़ाई की थी। लौटे, तो तेज बुखार था। खांसी और सीने में जकड़न होने लगी। डॉक्टर ने एंटीबायोटिक्स देकर घर भेज दिया। 6 दिन बाद 103 डिग्री बुखार और सांस लेने में तकलीफ बढ़ी। डॉक्टरों ने तुरंत वेंटिलेटर लगा दिया। जिम ने पूछा- अगर मैं जीवित नहीं लौटा तो... उन्होंने मुझे उसी तरह देखा, जब हम पहली बार मिले थे।’ मैसाचुसेट्स हॉस्पिटल के डॉ. पॉल करियर बताते हैं- ‘जिम का एक्स-रे देखकर हम हैरान रह गए। फेफड़े सफेद पड़ चुके थे। यह मेरी जिंदगी का सबसे खराब चेस्ट एक्स-रे था। हमें लगा कि उन्हें बचा नहीं पाएंगे। फिर भी एक्सपरिमेंटल ड्रग हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन, रेमडीसिविर और वेंटिलेटर आजमाया। इससे काम नहीं बना तो हेल मैरी सिस्टम अपनाया। इसके लिए वेंटिलेटर को 30 सेकंड के लिए हटाना थ...