Skip to main content

87 नए पॉजिटिव केस मिले, कोटा के जेकेलोन अस्पताल की पांच संक्रमित महिलाओं के नवजात पहली रिपोर्ट में निगेटिव

लॉकडाउन फेज 3 के दसवें दिन राजस्थान में कोरोना के 87 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें जयपुर में 32, पाली में 24, उदयपुर में 12, राजसमंद में 7, सवाई माधोपुर में 5, कोटा में 3, बांसवाड़ा, टोंक, नागौर और भरतपुर में 1-1 संक्रमित मिला। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 4213 पहुंच गया।

कोटा केजेकेलोन की पांचों संक्रमित महिलाओं के नवजात पहली रिपोर्ट में निगेटिव

जेकेलोन अस्पताल की पांचों संक्रमित महिलाओं के नवजात बच्चे पहले कोरोना टेस्ट में निगेटिव आए हैं। इन बच्चों को परिवार की महिलाओं के साथ अलग से नए अस्पताल के कमरों में रखा गया है। पॉजिटिव वार्ड में एडमिट इनकी मां से इन्हें दूर रखा गया है। अस्पताल का स्टाफ इन बच्चों तक मां का दूध पहुंचा रहा है। इन बच्चों को लेकर हर कोई आशंकित था, क्योंकि डिलीवरी के बाद इन बच्चों ने मां का दूध तो पीया ही था, बल्कि कई घंटों तक मां के साथ रहे थे। प्रभारी डॉ. नीलेश जैन ने बताया कि बच्चों को शिशु रोग विशेषज्ञ नियमित देख रहे हैं, वे स्वस्थ हैं। अब अगले 24 से 48 घंटे में इनके दाेबारा सैंपल कराए जाएंगे। दूसरी रिपोर्ट भी निगेटिव आई तो इन्हें डिस्चार्ज भी किया जा सकता है।

गहलोत बोले- क्वारैंटाइन टॉप एजेंडा, रोज 25 हजार जांचें होंगी

गांवों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए क्वारैंटाइन हमारा टॉप एजेंडा रहेगा। सीएम अशोक गहलोत ने विधायकों सांसदों के साथ फीडबैक बैठक में यह बात कही। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों से लाखों लोग राजस्थान लौट रहे हैं, ऐसे में यह बेहद जरूरी है। क्वारैंटाइन व्यवस्थाएं मजबूत करने के लिए कलेक्टरों को अनटाइड फंड में और राशि दी जाएगी।

जोधपुर में भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर पुणे से श्रमिक को लेकर आई ट्रेन।

जयपुर में जून से पहले एसएमएस का भार कम होगा, आरयूएचएस शिफ्ट होंगे सभी कोरोना रोगी

एसएमएस को कोरोना फ्री करने और यहां के मरीजों को एक जून से पहले आरयूएचएस में शिफ्ट कर दिया जाएगा। एसएमएस में आइसोलेशन वार्ड चलता रहेगा। जांच और मरीजों को देखने के लिए मेडिसिन और एनेस्थीसिया के डॉक्टर एसएमएस अस्पताल से भी जाएंगे। डॉ. विनय मल्होत्रा इंचार्ज होंगे। एसएमएस में अभी 126 कोरोना पॉजिटिव व 34 संदिग्ध भर्ती हैं। चरक भवन में चल रही कोविड ओपीडी और आईपीडी भी शिफ्ट होगी। मंगलवार को प्रिंसिपल डॉ. सुधीर भंडारी, एडिशनल प्रिंसिपल डॉ. एसएम शर्मा, डॉ. रमन शर्मा, डॉ. विनय मल्होत्रा, डॉ. अजीत सिंह ने आरयूएचएस के प्रिंसिपल डॉ. सुधांशु कक्कड़ आरयूएचएस पहुंचे।

जोधपुर एम्स को भी प्लाज्मा थैरेपी ट्रायल की अनुमति
डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के बाद अब एम्स को भी आईसीएमआर की ओर से प्लाजमा थैरेपी ट्रायल स्टडी के लिए अनुमति मिल गई है। एम्स भी अब मॉडरेट मरीजों को प्लाजमा थैरेपी दे सकेगा। 8 मई को यह अनुमति एम्स को मिली थी। एम्स ने प्लाजमा एकत्रित करने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। जल्दी ही डोनर से संपर्क कर प्लाजमा लिया जाएगा। एम्स में डोनेट करने वाला पहला मरीज संभवत: ज्वाला विहार निवासी अक्षित होगा, जो हाल में कोरोना निगेटिव होकर घर लौटा है।

उदयपुर में 4 साल के बच्चे से लेकर 94 साल के बुजुर्ग संक्रमित

उदयपुर में सबसे कम 4 साल की बच्ची और सबसे ज्यादा 94 वर्ष का बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं, जो कांजी का हाटा क्षेत्र के रहने वाले हैं। कुल संक्रमितों में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं की संख्या 10 फीसदी से भी अधिक है। शहर में दस में से सिर्फ हाथीपाेल थाने का क्षेत्र छोड़कर बाकी सभी 9 थानों के क्षेत्र संक्रमित मिलने के कारण कर्फ्यू एरिया में आ चुके हैं।

नागौर: संक्रमण न फैले इसलिए पिता ने बेटे के लिए तैयार की कुटिया

नागौर जिले में रोल खेराट गांव के मेघराज फर्नीचर का काम करने रायपुर गए थे। लॉकडाउन में जैसे ही घर आने की अनुमति मिली तो उन्होंने परिजनों को फोन किया। पिता माननाथ सुन रखा था कि बाहर से आने वालों को 14 दिन अलग रखना होता है। जागरुक माननाथ ने नया आवास बनाना शुरू कर दिया। जब तक मेघराज, उसकी पत्नी व बच्चे रायपुर से पैतृक गांव पहुंचे, तब तक पिता ने घास फूस से कुटिया का निर्माण कर दिया। डॉक्टरी जांच के बाद जब उन्हे होम क्वारैंटाइन किया तो उनके लिए यह कुटिया पूर्णतः लाईट पानी की व्यवस्था सहित तैयार मिली। कूलर भी लगाया। क्वारैंटाइन मेघराज को पाबंद करने शिक्षक पहुंचे तो उन्होंने भी प्रवासी के परिवार की जागरूकता की सराहना की।

जालौर जिले के खेराट गांव में घास से बनी कुटिया में क्वारैंटाइन एक परिवार के सदस्य।


33 में से 31 जिलों में पहुंचा कोरोना

  • प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 1317 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 958 (इनमें 47 ईरान से आए), कोटा में 267, अजमेर में 235, उदयपुर में 236, टोंक में 143, चित्तौड़गढ़ में 142, नागौर में 138, भरतपुर में 120, बांसवाड़ा में 67, पाली में 92, जैसलमेर में 54 (इनमें 14 ईरान से आए), झालावाड़ में 47, झुंझुनूं में 46, भीलवाड़ा में 43, बीकानेर में 40, मरीज मिले हैं। उधर, दौसा में 27, धौलपुर में 21, अलवर में 31, चूरू में 24, राजसमंद में 28, जालौर में 14, हनुमानगढ़ में 12, सीकर, सिरोही और डूंगरपुर में 11-11, सवाई माधोपुर में 15, करौली और बाड़मेर में 7-7, प्रतापगढ़ में 4 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। बारां में 3 संक्रमित मिले हैं। जोधपुर में बीएसएफ के 42 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं।

  • राजस्थान में कोरोना से अब तक 117 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में 62 (जिसमें दो यूपी से), जोधपुर में 17, कोटा में 10, अजमेर में 5, नागौर में 3, बीकानेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, पाली, सीकर और भरतपुर 2-2 , जालौर, बांसवाड़ा, चूरू, करौली, प्रतापगढ़, अलवर, सवाई माधोपुर और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
कोटा के जेकेलोन अस्पताल मे जन्में पांचों नवजातों को फिलहाल मां से दूर रखा गया है।


from Dainik Bhaskar /national/news/rajasthan-coronavirus-latest-live-news-updates-jaipur-jodhpur-kota-ajmer-banswara-jhunjhunu-bhilwara-127296889.html
via IFTTT

Comments

Popular posts from this blog

86 नए पॉजिटिव केस मिले, कुवैत से शव नहीं आ पाया तो पुराने कपड़ों से शव बनाकर दाह संस्कार किया, ताकि राख तो नसीब हो

राजस्थान में गुरुवार को 86 नए पॉजिटिव केस सामने आए। जिसमें जोधपुर में 59, जयपुर में 14, अजमेर में 4, चित्तौड़गढ़ में 3, टोंक और कोटा में 2-2, धौलपुर और अलवर में 1-1 संक्रमित मिला। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2524 पहुंच गया। इसके साथ जयपुर में एक मौत भी सामने आई। जयपुर में चांदी की टकसाल के पास रहने वाले 67 साल के बुजुर्ग की हुई। वहीं इससे पहले देररात भी मौत के 4 मामले सामने आए थे। जिसमेंतीन महिलाएं और एकपुरुष शामिल थे। कुवैत से शव नहीं आ पाया तो पुराने कपड़ों से शव बनाकर अंतिम यात्रा निकाली, दाह संस्कार भी किया, ताकि राख तो नसीब हो कोरोना के कहर के बीच एक झकझोर देने वाला मामला बुधवार को डूंगरपुर के सीमलवाड़ा कस्बे में सामने आया। 15 साल से कुवैत में व्यवसाय कर रहे होटल व्यापारी 56 वर्षीय दिलीप कलाल की कुवैत में माैत हाे गई। दो दिन रिपोर्ट के इंतजार के बाद बुधवार को उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। इस पर उनका शव कुवैत में ही दफनाया गया। सीमलवाड़ा निवासी दिलीप पुत्र पद्मजी कलाल को तेज बुखार आने पर कुवैत के अमीरी अस्पताल में भर्ती कराया था। 15-20 दिन से उनका इलाज चल रहा था। इधर, मृत...

रथयात्रा पर सस्पेंस, लॉकडाउन बढ़ा तो टूट सकती है 280 साल की परंपरा या बिना भक्तों के निकलेगी रथयात्रा

लगभग 280 साल में ये पहला मौका होगाजब कोरोना वायरस के चलते रथयात्रा रोकी जा सकती है। ये भी संभव है कि रथयात्रा इस बार बिना भक्तों के निकले।हालांकि, इस पर अंतिम निर्णय नहीं हुआ है। 3 मई को लॉकडाउन के दूसरे फेज की समाप्ति के बाद ही आगे की स्थिति को देखकर इस पर निर्णय लिया जाएगा। 23 जून को रथ यात्रा निकलनी है। अक्षय तृतीया यानी 26 अप्रैल से इसकी तैयारी भी शुरू हो गई है। मंदिर के भीतर ही अक्षय तृतीया और चंदन यात्रा की परंपराओं के बीच रथ निर्माण की तैयारी शुरू हो गई है। मंदिर के अधिकारियों और पुरोहितों ने गोवर्धन मठ के शंकराचार्य जगतगुरु श्री निश्चलानंद सरस्वती के साथ भी रथयात्रा को लेकर बैठक की है, लेकिन इसमें अभी कोई निर्णय नहीं हो पाया है। नेशनल लॉकडाउन के चलते पिछले एक महीने से भी ज्यादा समय से पुरी मंदिर बंद है। सारी परंपराएं और विधियां चुनिंदा पूजापंडों के जरिए कराई जा रही है। गोवर्धन मठ (जगन्नाथ पुरी) के शंकराचार्य जगतगुरु स्वामी निश्चलानंदजी सरस्वती ने मंदिर से जुड़े लोगों को सभी पहलुओं पर गंभीरता से विचार करते हुए रथयात्रा के लिए निर्णय लेने की सलाह दी है। मठ का मत ही इसमें सबस...

रविशंकर ने कहा- सब काम बिगड़े, तब भी हिम्मत नहीं हारने वाला, मुस्कुराने वाला ही सफल है

हार्ट टू हार्ट की चाैथी कड़ी में आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर से कॉमेडियन कपिल शर्मा ने बात की। उन्हाेंने जीवन में सफलता से लेकर सकारात्मकता हासिल करने जैसे कई सवाल किए। उन्हाेंने श्री श्री से जाना कि माेह और प्रेम में क्या अंतर है। मुख्य अंश... सवाल: हम जीवन में सकारात्मकता चाहते हैं, लेकिन नकारात्मक चीजें ही क्याें आकर्षित करती हैं? नकारात्मकता से ऊपर उठना ही हमारे लिए चुनाैती है। बच्चाें में ऐसी बात नहीं हाेती। उनमें हमेशा सकारामकता अधिक हाेती है। बड़े हाेकर हम नकारात्मकता में दिलचस्पी लेने लगते हैं, लेकिन यह ज्यादा दिन नहीं टिकती। हमें उसे नजरअंदाज कर देते हैं। सवाल: किसी के पास बहुत है, कोई खाली हाथ? यह लेनदेन की दुनिया है। किसी के पास देने के लिए है, ताे किसी काे लेना भी पड़ेगा। जिस तरह फिल्म में सब तरह के भूमिकाएं हाेती हैं, उसी तरह यह दुनिया है। ईश्वर फिल्म के डायरेक्टर हैं। वे साम्यवादी नहीं है, जाे सबकाे एक सा बना दें। सवाल: क्या देर रात तक काम करना सही है? रात में काम करने से काेई परेशानी नहीं, लेकिन जब भी जागें, 10 मिनट चिंतन, मनन, ध्यान करें। मैं इसे मेंटल हाइज...